Radha Ashtami 2023:राधा अष्टमी के दिन क्या करना चाहिए क्या नहीं |Radha Ashtami Par Kya Kare Kya Nahi

2023-09-22 2

हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा अष्टमी का व्रत रखा जाता है। माना जाता है कि इस दिन राधा रानी का जन्म हुआ था। ये पर्व कृष्ण जन्माष्टमी के 15 दिनों बाद मनाया जाता है। इस साल 23 सितंबर को राधा अष्टमी का त्यौहार मनाया जाएगा। इस दिन राधा रानी की पूजा की जाती है और जीवन में सच्चे प्रेम और सौभाग्य की प्राप्ति के लिए व्रत रखा जाता है। चलिए बताते हैं राधा अष्टमी के दिन क्या करें क्या नहीं

Every year, the fast of Radha Ashtami is observed on the Ashtami date of Shukla Paksha of Bhadrapada month. It is believed that Radha Rani was born on this day. This festival is celebrated 15 days after Krishna Janmashtami. This year the festival of Radha Ashtami will be celebrated on 23 September. On this day, Radha Rani is worshiped and a fast is observed to attain true love and good fortune in life. Let us tell you what to do and what not to do on the day of Radha Ashtami.

#RadhaAshtami2023 #Kyakarekyanahi
~HT.99~ED.114~ED.120~